चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने गुरुवार को Mi TV रेंज में तीन नए मॉडलों की घोषणा की है. इसमें 32-इंच Mi TV 4C Pro, 49-इंच पैनल के साथ Mi TV 4A Pro और 55-इंच डिस्प्ले के साथ Mi TV 4 Pro शामिल हैं. इन तीनों मॉडल्स में पिछले मॉडलों की तरह शाओमी का कस्टम पैचवॉल UI दिया गया है जिसे इंडियन यूजर्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
पैचवॉल UI के अलावा ये टीवी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. साथ ही इसमें दो इंटरफेस के बीच स्विच करने के लिए रिमोट में फिजिकल बटन दिया गया है.
Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro की कीमत
Mi TV 4C Pro 32-इंच वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, वहीं Mi TV 4A Pro 49-इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इन दोनों मॉडलों की बिक्री अमेजन और शाओमी की आधिकारिक साइट से 9 अक्टूबर को 9pm से होगी. इसी तरह 55-इंच वाले Mi TV 4 Pro की बात करें तो ग्राहकों को ये 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 10 अक्टूबर 12pm से होगी. ध्यान रहे 49-इंच और 55-इंच मॉडलों की मौजूदा कीमत केवल एक महीने के लिए ही वैलिड है. जल्द इन तीनों मॉडलों को ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Mi TV 4A Pro रेंज की तीनों मॉडलों में ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट और वॉयस सर्च बटन के साथ एक 11 बटन रिमोट दिया गया है. इवेंट के दौरान कंपनी ने कंटेंट पार्टनर्स के नाम की भी घोषणा की, जिसमें Eros Now, Jio Cinema, Hooq, और Epic का नाम शामिल है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि जल्द ही इनमें अमेजन प्राइम का भी सपोर्ट मिलेगा. हालांकि नेटफ्लिक्स के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Mi TV 4 Pro में 55-इंच 4K HDR फ्रेमलेस डिस्प्ले दिया गया है, इसी तरह 49-इंच Mi TV 4A Pro में HDR सपोर्ट के साथ 1080p फुल-HD 'अल्ट्रा ब्राइट' डिस्प्ले मौजूद है. वहीं 32-इंच Mi TV 4C Pro में HD रेडी पैनल दिया गया है. 55-इंच मॉडल की थिकनेस पिछले मॉडलों की तरह 4.9mm है.
नए Mi TV वेरिएंट्स में DTS-HD, 7th-gen इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक AmLogic 64-bit क्वॉड-कोर प्रोसेसर और Mali-450 ग्राफिक्स दिया गया है. दूसरे कॉमन फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2, सिंगल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz) और इथरनेट मौजूद है. तीनों Mi TV मॉडल्स में तीन HDMI पोर्ट्स, 2USB पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट मौजूद है.
49-इंच और 55-इंच मॉडलों में 2GB रैम/ 8GB स्टोरेज दी गई है वहीं 32-इंच मॉडल में 1GB रैम/ 8GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें एंड्रॉयड टीवी होने की वजह से Mi TV 4 मॉडलों में गूगल प्ले स्टोर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट और दूसरे गूगल ऐप्स जैसे यूट्यूब और प्ले म्यूजिक मौजूद है. साथ वॉयस कमांड्स के लिए गूगल वॉयस सर्च का भी उपयोग किया जा सकता है.