scorecardresearch
 

Mi TV 4A 32-इंच, 43-इंच TV मॉडल अब ओपन सेल में मौजूद

43-इंच Mi TV 4A की कीमत भारत में 22,999 रुपये और 32-इंच Mi TV 4A की कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement
X
Mi TV 4A
Mi TV 4A

Advertisement

Xiaomi ने भारत में इस साल मार्च में Mi TV 4A के 32-इंच और 43-इंच वेरिएंट को बाजार में उतारा था. लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी इन टीवी मॉडलों की सेल के लिए फ्लिपकार्ट और Mi.com पर केवल फ्लैश सेल का आयोजन करती थी. हालांकि अब दोनों साइज वेरिएंट दोनों ही वेबसाइट्स पर ओपन सेल के लिए मौजूद है.

यानी अब आपको इन दोनों टीवी मॉडलों को खरीदने के लिए किसी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा. ना ही किसी फ्लैश सेल का इंतजार करना होगा. फ्लिपकार्ट पर इन दोनों साइज वेरिएंट्स को कई ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है.

फ्लिपकार्ट पर ग्राहक पुराने टीवी को एक्सचेंज कर 6,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसी तरह MI.COM पर जियोफाई कनेक्शन के साथ 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे ही और भी ऑफर्स है जिन्हें वेबसाइट्स पर जाकर देखा जा सकता है.

Advertisement

Xiaomi 43-इंच Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन

43-इंच मॉडल में 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और Mali-T450 GPU के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से 43-इंच मॉडल में Wi-Fi, तीन HDMI (वन ARC) पोर्ट्स, तीन USB 2.0 पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट, एक एंटीना पोर्ट इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट भी दिया गया है. इस टीवी के लिए ऑडियो को बेहतर किया गया है. साथ ही ये मॉडल 11 बटन वाले Mi रिमोट के साथ आएगा, जिससे सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल किया जा सकेगा. इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

Xiaomi 32-इंच Mi TV 4A स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ HD (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, तीन HDMI (एक ARC भी) पोर्ट्स, दो USB 2.0 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट और एक एंटीना पोर्ट मौजूद है.

ये 32-इंच मॉडल DTS-HD को सपोर्ट करता है और इसमें दो 10W स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 11 बटन Mi रिमोट भी दिया गया है. इसमें भी वॉयस कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement