ऑफिशियल Mijia Weibo द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में मी वॉच कलर का डिजाइन देखा जा सकता है. हालांकि यहां स्पेसिफिकेशन्स जैसे- डिस्प्ले साइज और रिजोल्यूशन, बैटरी कैपेसिटी, सेंसर, प्रोसेसर और मेमोरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि पोस्टर में कुछ फीचर्स जैसे- हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फिटनेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कॉलिंग एंड ऐप नोटिफिकेशन और QR कोड पेमेंट सपोर्ट की जानकारी जरूर दी गई है.
पोस्ट किए गए टीजर ट्रेलर के मुताबिक मी वॉच कलर तीन डायल कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में आएगा. साथ ही शाओमी द्वारा स्ट्रैप के लिए ढेरों कलर्स और मटेरियल ऑप्शन जैसे रबर, सिलिकॉन, लेदर और मेटल का चॉइस दिया जाएगा. साथ ही यहां स्मार्टवॉच का लुक कस्टमाइज करने के लिए कई वॉच फेस का भी ऑप्शन मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि शाओमी मी वॉच कलर में लंबी बैटरी मिलेगी. हालांकि कंपनी ने नंबर्स की जानकारी नहीं दी है. शाओमी ने ये पुष्टि की है कि मी वॉच कलर को चीन में 3 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. साथ ही भारत जैसे दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.