scorecardresearch
 

मैकबुक और थिंकपैड को ट्क्कर देगा शियोमी का लैपटॉप!

शियोमी के स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ ही दुनिया भर में यह खबर फैल गई थी कि शियोमी के स्मार्टफोन एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर देंगे. अब खबर यह है कि चीन की मशहूर कंपनी शियोमी ने अब लैपटॉप के बाजार में हाथ आजमाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शियोमी के स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ ही दुनिया भर में यह अफवाह फैल गई थी कि शियोमी के स्मार्टफोन एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर देंगे. अब खबर यह है कि चीन की मशहूर कंपनी शियोमी ने अब लैपटॉप के बाजार में हाथ आजमाने का फैसला किया है.

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शियोमी अगले साल तक लैपटॉप बाजार में दस्तक दे सकता है. बताया जा रहा है कि शियोमी अपने लैपटॉप से एप्पल के मैकबुक और लेनोवो के मशहूर थिंकपैड लैपटॉप को टक्कर देगा.शियोमी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मेमोरी चिप और डिस्प्ले की सप्लाई को लेकर बातचीत कर रही है.

हालांकि शियोमी का मैकबुक एयर जैसा लैपटॉप बनाने की अफवाह पहली नहीं है पहले भी यह खबर आती रही है कि शियोमी एप्पल के मैकबुक जैसा ही लैपटॉप बना रही है.

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि, शियोमी के करीबी सूत्रों ने नाम ना खुलासा किए जाने की शर्त पर कहा है कि अगले साल के शुरूआत में ही शियोमी अपना लैपटॉप बाजार में ला सकती है.

Advertisement
Advertisement