scorecardresearch
 

Xiaomi TV के बाद अब Redmi TV आ रहा है, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

Xiaomi TV की सफलता हो देखते हुए अब शाओमी अपने सब ब्रांड Redmi का टीवी लॉन्च करेगी. शुरुआत में दो Redmi TV लॉन्च किए जा सकते हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी टेक कंपनी Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi के तहत TV लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi Smart LED TV भारत में पहले से ही पॉपुलर है और अब कंपनी Redmi TV लॉन्च करेगी. कंपनी इस पर काम कर रही है और बताया जा रहा है कि अगस्त में दो Redmi TV लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से एक 70 इंच का होगा, जबकि दूसरा 40 इंच का.

Xiaomi प्रॉडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas ने कहा है ये बताया है कि Redmi TV अगले महीने ही लॉन्च होंगे. एक इंटरऐक्शन सेशन में उन्होंने ये हिंट दिया है कि कंपनी अगस्त में एक इवेंट आयोजित कर रही है. Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट और Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने कहा है कि आने वाले Redmi प्रॉड्क्टस किसी भी तरह कस्टमर्स को निराश नहीं करेंगे.

Advertisement

पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर इस टीवी को लेकर खबरें चल रही हैं. अगस्त के इवेंट में कंपनी Redmi TV लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Redmi TV L70M5-RA में 70 इंच की 4K डिस्प्ले होगी और इसे चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक 40 इंच का TV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर L40M5-RA के नाम से है. फिलहाल ये साफ नहीं है अगस्त में इनमें से कौन सा मॉडल लॉन्च होगा.  

Redmi ने हाल ही में 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर और इससे क्लिक की गई फोटोज शेयर की हैं. कंपनी के मुताबिक Redmi का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा. अब तक 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड था, लेकिन जल्द ही अब 64  मेगापिक्ल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड शुरू होगा. क्योंकि न सिर्फ रेडमी, बल्कि Samsung और Realme भी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं.

Advertisement
Advertisement