scorecardresearch
 

Xiaomi भारत में आज लॉन्च करने वाला है एक 'स्मार्ट' प्रोडक्ट

शाओमी ने साल 2016 में चीन में Mi Robot वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च किया था. हमें उम्मीद है कि इस डिवाइस को भारत में कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने हाल ही में ट्विटर पर एक अपकमिंग स्मार्ट प्रोडक्ट का टीजर जारी किया था. जारी टीजर के मुताबिक ये नया प्रोडक्ट स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस होगा. कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इससे ज्यादा कुछ और जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि ये एक ऑटोमेटेड रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर होगा. संभव ये भी है कि ये अपकमिंग डिवाइस Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर हो सकता है, जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था.

इस स्मार्ट प्रोडक्ट को भारत में आज यानी 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने साल 2016 में चीन में Mi Robot वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च किया था. हमें उम्मीद है कि इस डिवाइस को भारत में कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. पुराने मी रोबोट वैक्यूम क्लीनर में लेजर डिटेक्ट सिस्टम (LDS) मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 20 अप्रैल से शुरू होगी मोबाइल, TV, लैपटॉप की बिक्री

शाओमी की ओर से ये नया क्लीनर कोरोना लॉकडाउन 2.0 के समय आ रहा है, जब कोरोना लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं और उन्हें साफ-सफाई जैसे काम खुद ही करने पड़ रहे हैं. ये अपकमिंग रोबोट क्लीनिंग सॉल्यूशन हैंडी हो सकता है और लोगों का समय बचा सकता है. मी रोबोट वैक्यूम क्लीनर को यदि मी होम ऐप से इंटीग्रेट कर दिया जाए तो इसे रिमोटली भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Mi Robot वैक्यूम क्लीनर के चीनी वेरिएंट में इंडिपेंडेंट अनलोडिंग, सिंगल मोपिंग और सिंगल स्वीपिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस डिवाइस को चीन में CNY 1,799 (लगभग 19,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था. भारत में लॉन्च के बाद इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है.

Advertisement
Advertisement