scorecardresearch
 

Xiaomi Wireless Headphones भारत में लॉन्च हो रहा है, जानें क्या है खास

Xiaomi Wireless Headphones भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे. ऐमेजॉन की वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकेगा. इसकी डीटेल्स आ गई हैं. 

Advertisement
X
Xiaomi Headphones
Xiaomi Headphones

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अपनी पांचवीं सालगिरह के मौके पर भारत में कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इसी महीने कंपनी Redmi K20 सीरीज के स्मार्टफोन्स भी भारत में लॉन्च कर रही है. इसके साथ ही इसी महीने Xiaomi Redmi 7A भी लॉन्च हो रहा है.

15 जुलाई को Xiaomi भारत में अपना वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च करेगी. हाल ही में Xiaomi ने Mi Beard Trimmer भी भारत में लॉन्च किया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक Amazon Prime Days के मौके पर यहां Xiaomi के हेडफोन्स भी मिलेंगे. आपको बता दें कि Amazon Prime Days की शुरुआत 15 जुलाई से शुरू हो रही है.

इस महीने कंपनी Redmi K20 सीरीज और हेडफोन्स के साथ ही फास्ट चार्जर और Mi LED लैंप भी लॉन्च करने की तैयारी में है. जैसा हमने आपको ऊपर भी बताया है इसी महीने 4 जुलाई को Xiaomi भारत में बजट स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च करेगी.

Advertisement

Xiaomi के इस Headphones में क्या खास होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. Amazon लिस्टिंग के मुताबिक Xiaomi के इस Wireless Earphones को बेस लवर्स के लिए बनाया गया है और ये इंप्रूव्ड रेंज के साथ फास्टर कनेक्टिविटी देता है.

Redmi K20 सीरीज की बात करें तो इसे कंपनी भारत में OnePlus 7 Pro को टक्कर देने के लिए ला रही है. कंपनी ने टीजर जारी करके कहा है कि Xiaomi Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा. ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ महीने भर में Redmi K20 सीरीज के 10 लाख स्मार्टफोन बेचे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement