Xiaomi ने आज दिल्ली के एक इवेंट में Redmi Note 5 और Note 5 Pro के साथ Mi TV 4 (55 इंच) को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये एक सिक्के जितना पतला है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का सबसे पतला LED TV है.इस लॉन्चिंग के साथ ही Xiaomi ने भारत में टीवी सेगमेंट में भी अपना कदम रखा है. Mi TV 4 को भारत में 55 इंच वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर 22 फरवरी से खरीद पाएंगे.
Xiaomi Mi TV 4 स्पेसिफिकेशन्स:
Mi TV 4 का मेजरमेंट 4.9mm है. भारत में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi TV 4 मॉडल में HDR सपोर्ट के साथ 55-इंच 4K (3840x2160 पिक्सल) LED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इसमें Mali-T830 ग्राफिक्स के साथ 1.8GHz की स्पीड वाला 4-बीट क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB स्टोरेज के साथ 2GB रैम मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mi TV 4 55 इंच मॉडल में 3 HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB (एक USB 3.0 और एक USB 2.0) पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, S/PDIF पोर्च, डुअल-बैंड (2.4GHz और 5GHz) Wi-Fi 802.11ac और Bluetooth 4.0 सपोर्ट मौजूद है.
टीवी के साथ 11 बटन Mi रिमोट भी दिया गया है जो Mi IR केबल का उपयोग कर टीवी के अतिरिक्त सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल करने के काम आएगा. साथ ही इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. इसमें 500,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेट उपलब्ध होगा, जिसमें से 80 फीसदी मुफ्त होंगे. कंटेट पार्टनर्स में Hotstar, Voot, Voot Kids, Sony Liv, Hungama Play, Zee5, Sun NXT, ALT Balaji, Viu, TVF और Flickstree का नाम शामिल है.