scorecardresearch
 

शाओमी अब भारत में ही ऐसेंबल करेगी Mi LED TV

स्मार्टफोन के बाद अब चीनी कंपनी शाओमी भारत में ही अपनी स्मार्ट टीवी की ऐसेंब्लिंग करेगी. भारत शाओमी स्मार्ट टीवी की बिक्री बढ़ी है और सप्लाई बढ़ाने के लिए तिरुपति में प्लांट लगाया गया है.

Advertisement
X
MI LED TV भी मेड इन इंडिया
MI LED TV भी मेड इन इंडिया

Advertisement

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी भारत में ही Mi LED TV का प्रोडक्शन करेगी. कंपनी ने भारत मे टीवी प्रोडक्शन के लिए डिक्सन टेक्नॉलजी के साथ पार्टनर्शिप की है. शाओमी ने डिक्सन के साथ मिल कर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में प्लांट बनाया है.

डिक्सन के साथ बनाया गया यह प्लांट 32 एकड़ में फैला है. इसमें 850 से ज्यादा कर्माचारी काम करेंगे. कंपनी के मुताबिक 2019 की पहली तिमाही से इस प्लांट से 1 लाख Mi LED TV का प्रोडक्शन होगा. सबसे पहले यहां Mi LED TV  32 इंच और Mi LED Smart TV 4A 43 इंच की ऐसेंब्लिंग शुरू होगी.  

गौरतलब है कि हाल ही में रिसर्च फर्म IDC की एक रिपोर्ट आई है. इसमें बताया गया है कि 2018 की दूसरी तिमाही में शाओमी भारती मार्केट में नंबर LED Tv ब्रांड बन गई है. .

Advertisement

शाओमी के वाइस प्रोसिडेंट और कंट्री हेड मनु जैन ने कहा है, ‘आंध्र प्रदेश के सपोर्ट से हम भारत में नेक्स्ट स्टेप ले रहे हैं. स्मार्टफोन मार्केट में सफलता के बाद हम भारत में नेक्स्ट चैप्टर के तौर पर Mi LED TV का निर्माण शुरू कर रहे हैं. हम भारत में नंबर-1 स्मार्ट टीवी ब्रांड बन चुके हैं और इससे सप्लाई बढ़ाएंगे ताकि ज्यादा Mi फैंस तक हम पहुंच सकें’

IDC की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी ने 2018 की दूसरी तिमाही में स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में अपनी शिपमेंट को बढ़ा कर तीन गुना कर दिया है और इस कैटिगरी में नंबर-1 बन गई है. शाओमी का दावा है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में छह महीने के अंदर 5 लाख स्मार्ट टीवी बेचे हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में इसी साल फरवरी में पहली बार स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है और हाल ही में इस सेग्मेंट में विस्तार करते हुए नई सीरीज की स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Advertisement