scorecardresearch
 

मिड-बजट के लिए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ज़ोलो A600 लॉन्च

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफोन A600 लॉन्च कर दिया है. यूं तो इसमें कई विशेषताएं हैं, लेकिन इसका प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और कीमत इसे दूसरे फोन्स से अलग करती है.

Advertisement
X
ज़ोलो स्मार्टफोन A600
ज़ोलो स्मार्टफोन A600

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफोन A600 लॉन्च कर दिया है. यूं तो इसमें कई विशेषताएं हैं, लेकिन इसका प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और कीमत इसे दूसरे फोन्स से अलग करती है.

Advertisement

इसकी कीमत मिड-बजट के लोगों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है. आप इसे 8,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में चार इंच से ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले कम ही फोन बाजार में उपलब्ध हैं.

ज़ोलो A600 में 1.3 गीगाहर्ट्स डुअल कोर एमटी 6572 डब्ल्यू प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर की मदद से कई सारी एप्लीकेशन एक साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं और सभी एप्लीकेशन आराम से रन करती हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 1.2 गीगाहर्ट्स प्रोसेसर होता है.

इस फोन की स्क्रीन 4.5 इंच साइज है जो आईपीएस डिस्प्ले के साथ क्यू एचडी भी है. रिजोल्यूशन 960x540 पिक्सल है. इसके अलावा फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है.

ज़ोलो A600 के अन्य फीचर्स इस तरह हैं:
ऑपरेटिंग सिस्टम - 4.2 जेली बीन
RAM - 512 एमबी
इंटर्नल स्टोरेज - 4 जीबी
कैमरा - 5 मेगापिक्सल रियर, फ्रंट वीजीए
बैटरी - 1900 mAh
वीडियो कॉलिंग, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई, एफएम रेडियो.

Advertisement
Advertisement