scorecardresearch
 

Xolo ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 6,000mAh का पावर बैंक

जोलो ने मेटल बॉडी वाला पतला पावर बैंक लॉन्च किया है. इसमें 6,000mAh की बैट्री है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
Xolo Powerbank
Xolo Powerbank

Advertisement

स्वदेशी कंपनी Xolo ने 6,000mAh का पावर बैंक X060 लॉन्च किया है. यह 7.9mm का है जो काफी स्लिम है और इसकी कीमत 999 रुपये है. इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

इस पावर बैंक में एंटी स्लिप मेटल बॉडी यूज की गई है. देखने में यह शाओमी के पावरबैंक से मिलता जुलता लगता है. इसमें Lithium-ion पोलिमर बैट्री लगी है जो स्मार्ट डिवाइस को चार्ज करेगी.

कंपनी का दावा है कि इसमें क्विक चार्ज टेक्नॉलोजी है जिससे स्मार्टफोन जल्दी चार्ज होंगे. अगर ऐसा है तो यह इस पावरबैंक की सबसे बड़ी खासियत होगी है. दरअसल, बाजार में तो पावर बैंक्स की भरमार है लेकिन क्विक चार्ज फीचर वाले बहुत कम हैं.

इस Xolo X060 में स्टैंडर्ड पावर बैंक्स की तरह कई फीचर्स दिए गए हैं. इनमें ओवरकरेंट, ओवर चार्ज प्रोटेक्शन, लोड डिटेक्शन के साथ अंडर वोल्टेज और करेंट/पावर डिटेक्शन शामिल हैं. यह 140 ग्राम का है और यह दो कलर वैरिएंट ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement