बीते दिनों Q1000 की लॉन्चिंग के बाद स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xolo अपने नए दमदार Q3000 को लॉन्च करने की तैयारी में है. सीरीज में सबसे बड़े डिस्प्ले 5.7'' के साथ ही इस फैबलेट में प्रोसेसिंग और कैमरे पर खास ध्यान दिया गया है.
एक ऑनलाइन रिटेलर ने इस फोन की लिस्टिंग भी कर दी है, लेकिन फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. फोन की विशेषता पर बात करें तो इसका 1.5 GHz MediaTek MT6589T प्रोसेसर और 2जीबी रैम इसे अपने सेग्मेंट में सबसे ताकतवर फैबलेट के रूप में पेश करता है. फैबलेट यानी एक ऐसा फोन जिसमें स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट की भी खूबियां मौजूद हो.
जोलो Q3000 में 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है, जबकि इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 4.2 पर चलेगा, जिसमें 3जी, वाईफाई, वाईफाई हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 जैसी आम फीचर्स भी हैं. फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 2जी पर 33 घंटे और 3जी पर 22 घंटे टॉकटाइम देने का दावा करती है.
BSI सेंसर वाला कैमरा
समय की मांग को देखते हुए अब कंपनियों ने फोन के कैमरे पर खास फोकस किया है. जोलो ने अपने इस नए फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया है, जिसके साथ सिक्योरिटी कैमरों में इस्तेमाल किया जाने वाला BSI सेंसर लगाया गया है. यानी यह कैमरा कम रोशनी होने की स्थिति में भी बेहतर इमेज क्वालिटी देगा.
एक के बाद एक नए मॉडल और बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ कंपनी स्मार्टफोन बाजार में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है.
फोन का तकनीकी ब्योरा:
डिस्प्ले- 5.7'' (1080x1920 पिक्सल)
प्रोसेसर- 1.5GHz
रैम- 2जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2
कैमरा- 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सर फ्रंड
बैटरी- 4000mAh
स्टोरेज- 16जीबी इनबिल्ट, 32जीबी एक्सपेंडेबल
जैक- 3.5एमएम