मोबाइल बाजार में धूम मचाने के लिए सोनी लेकर आया है अपना नया मोबाइल एक्सपेरिया जेड-वन. देखने में खूब, और तकनीक से भी भरपूर. इस फोन को भारत में तो बुधवार को लांच किया गया, लेकिन बर्लिन में संपन्न हुए आईएफए में इसे महीने के शुरुआत में ही दुनिया के सामने ला दिया गया था. इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गई है.
इस फोन का पांच इंच का एचडी डिस्प्ले देखते ही बनता है. फोन के स्पीड और स्क्रीन डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें 2.2Ghz का क्वाड कोर क्वैलकम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा हुआ है. एक्सपेरिया जेड-वन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, वहीं इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के अंदर आधुनिक तकनीकों वाला एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, वहीं इसकी बैट्री की क्षमता 3,000 एमएएच है.
इस फोन की सबसे बडी खासियत है, इसका कैमरा. इसके कैमरे में सोनी की खुद की तकनीक वाला लेंस लगा हुआ है, जो कि 27 एमएम वाइड एंगल के साथ एफ/2.0 अपर्चल वाला है. इस फोन में 20 मेगा पिक्सेल का ईमेज सेंसर भी लगा हुआ है, जो कि किसी भी एंगल से बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता है.
न्यू जनरेशन को ध्यान में रखते हुए इस कैमरे में एक खास तरह की तकनीक सोशल लाइव की पेशकश की गई है. इस तकनीक की सहायता से आप सीधे फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट हो सकते हैं. फोन के अंदर एक और धमाकेदार फीचर इन्फो-आई उपलब्ध कराया गया है. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल से उतारी गई तस्वीरों से जुडी कई सूचनाएं हासिल कर सकते हैं. चाहे वह किसी बुक की तस्वीर हो या वाइन की.
सोनी एक्सपेरिया जेड-वन में कुछ ऐसी तकनीकें भी हैं जो इससे पहले किसी अन्य मोबाइल में उपलब्ध नहीं कराई गई है. टाइमशिफ्ट बर्स्ट नामक इस तकनीक के सहारे इसमें मौजूद कैमरा शटर के खुलने और बंद होने से पहले सिर्फ 2 सेकेंड में 61 तस्वीरें खींच सकता है. आप इन तस्वीरों से अपनी पसंदीदा तस्वीर चुन सकते हैं. सोनी का यह नया हैंड सेट पूरी तरह से डस्ट रेसीस्टेंट और वाटर प्रूफ है. इसके अंदर सोनी म्यूजिक और सोनी लाइव जैसे एप्लिकेशन भी मौजूद हैं.