scorecardresearch
 

2014 में Yahoo के 500 मिलियन अकाउंट्स में लगे सेंध

लोग याहू को इसलिए याद रखेंगे क्योंकि इससे लोगों को यादे जुड़ी हैं और अब यह बिक गई है. लेकिन आज के बाद से यह कंपनी सबसे बड़ी डेटा चोरी के लिए जानी जाएगी.

Advertisement
X
सबसे बड़ी डेटा चोरी
सबसे बड़ी डेटा चोरी

Advertisement

याहू ने संभवतः दुनिया की अबतक की सबसे बड़ी डेटा चोरी का खुलासा किया है. एक वक्त सर्च इंजन की दिग्गज रही इस कंपनी को अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी वेराइजन ने खरीद लिया है. डील अपने आखिरी चरण में है और इसी वक्त कंपनी ने खुलासा किया है कि 2014 में Yahoo के सर्वर से 500 मिलियन अकाउंट्स की जानकारां लीक हो गईं थीं.

Yahoo के मुताबिक हैकर्स ने संभवतः यूजर्स के नाम, ईमेल अड्रेस, टेलीफोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एन्क्रिप्टेड पासवर्ड और सिक्योरिटी सवाल जवाब से जुड़ी तमाम जानकारियां चुरा लीं.

Yahoo ने दावा किया है कि उन्होंने जांच में यह पाया है कि हैकर्स ने यूजर्स से जुड़े क्रडिट कार्ड डिटेल , पेमेंट कार्ड डेटा या बैंक अकाउंट इनफॉर्मेंशन नहीं चुराया है. लेकिन क्या आप इस पर भरोसा करेंगे ? क्योंकि अगर हैकर्स ने सबकुछ चुरा लिया तो वो बैंक और ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारियों क्यों छोड़ेंगे.

Advertisement

कंपनी द्वारा की गई जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह पता चल सके कि हैकर अभी तक Yahoo के नेटवर्क में है या नहीं. लेकिन कंपनी का कहना है कि ऐसा स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर्स ने किया है. हालांकि इसका भी सबूत उनके पास नहीं है न ही उन्होंने इस बारे में मीडिया को विस्तार से बताया है.

Yahoo के चीफ इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर बॉब लॉर्ड ने कहा है कि कंपनी लॉ इनफोर्समेंट एंजेंसियों के साथ इस बड़ी डेटा चोरी के मुद्दे पर काम कर रही है. अब कंपनी इस डेटा चोरी के लिए यूजर्स को बताना शुरू कर दिया है.

यूजर्स कि सुरक्षा के लिए कंपनी संभावित पीड़त यूजर्स को जल्द से जल्द पासवर्ड बदलने को कहा है. कंपनी ने यूजर्स के अन इनक्रिप्टेड सिक्योरिटी सवाल और जवाब को अमान्य कर दिया है जिसे अब लो अपना अकाउंट ऐक्सेस करने के लिए नहीं यूज करते हैं.

Advertisement
Advertisement