सर्च इंजन याहू ने गूगल से तीन साल के लिए करार किया है. इसके तहत याहू
सर्च करने पर आपको गूगल के सर्च रिजल्ट मिल सकते हैं. कंपनी ने ऐसा अपने
सर्च इंजन को और बेहतर व मजबूत करने के लिए किया है. याहू ने 2010 में माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग के साथ भी ऐसा ही करार किया था.
यह भी पढ़ें: FB ऑटो प्ले वीडियो फीचर से ऐसे पाएं निजात
इस करार से याहू अपने गिरते हुए बिजनेस को फिर से बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. कॉमस्कोर के सर्वे के मुताबिक अमेरिकी सर्च इंजनों के बाजार में 12.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ याहू का नंबर तीसरा है जबकि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की हिस्सेदारी क्रमशः 64 फीसदी और 20.7 फीसदी की है.
Yahoo Inc ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने अपने सर्च इंजन को और मजबूत करने के लिए गूगल से 3 साल के लिए साझेदारी की है.
$YHOO has signed a 3 year partnership with Google to bolster our search capabilities. This is in addition to our relationship with Microsoft
— Yahoo Inc. (@YahooInc) October 20, 2015
देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस करार से याहू की गिरती हुई साख फिर से वापस आएगी या गूगल और बिंग इसे फिर से मात देंगे.