scorecardresearch
 

5 अगस्त से बंद हो जाएगा 18 साल पुराना Yahoo Messenger

Yahoo ने आज से 18 साल पहले मैसेंजर लॉन्च किया था जो अब बंद होने जा रहा है. अगर आप भी करते हैं यूज तो नए वर्जन में कर लें अपडेट.

Advertisement
X
बंद होगा पुराना Yahoo मैसेंजर
बंद होगा पुराना Yahoo मैसेंजर

Advertisement

Yahoo ने अपने 18 साल पुराने मैसेंजर एप को 5 अगस्त से बंद करने का ऐलान किया है. एक समय में दुनिया भर में पॉपुलर रहे इस इंस्टैंट मैसेजिंग का पुराना वर्जन 5 अगस्त के बाद से आपको नहीं दिखेगा.

कंपनी के चीफ आर्किटेक्ट एम्टॉज माइमॉन के मुताबिक उन्होंने पहले से ही अपने बिजनेस के कुछ हिस्सों पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया है. इसमें मेल, सर्च, टंब्लर, न्यूज, स्पोर्ट्स, फाइनैंस और लाइफ स्टाइल जैसी सर्विसेज शामिल हैं.

गौरतलब है कि याहु मैसेंजर 1998 में लॉन्च किया गया था और तब इसका नाम Yahoo Pager था. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने मैसेंजर एप का नया वर्जन लॉन्च किया है. फिलहाल कंपनी का नया मैसेंजर एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध हैं.

कंपनी ने यूजर्स को 5 अगस्त से पहले पुराने मैसेंजर को अपडेट करने को कहा है, इसके बाद पुराने मैसेंजर के चैट्स एक्सेस नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा 1 सितंबर से इसका विजेट और पर्सनलाइजेशन सर्विस Yahoo Recommends भी बंद हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement