scorecardresearch
 

Yedub एप के जरिए आप भी बोल सकेंगे किसी सुपरस्टार की आवाज में

हाल में ही लॉन्च हुई yedub एप आपकी आवाज को आपके फेवरेट सुपरस्टार की आवाज में बदल सकती है. यह एप आपको बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की आवाज में अपने डायलॉग रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देती है.

Advertisement
X
yedub App
yedub App

हाल में ही लॉन्च हुई yedub एप आपकी आवाज को आपके फेवरेट सुपरस्टार की आवाज में बदल सकती है. यह एप आपको बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की आवाज में अपने डायलॉग रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देती है.

इस एप को Yepaisa ने बनाया है जिसका दावा है कि अपनी तरह की यह पहली एप है और यहां यूजर स्टार्स की आवाज में अपने डायलॉग बोल सकते हैं. येडब में एक्सक्लूसिव डायलॉग्स की लाइब्रेरी है, जिसमें लव, फनी, इमोशनल, रोमैंटिक, पार्टी, देसी, डेली ड्रामा, एंग्री, भेजा फ्राय, फिल्मी जैसी कैटेगरीज दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: ये 10 Apps आसान बना देंगे आपकी जिंदगी

लाइब्रेरी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान, अक्षय कुमार, प्राण, अमरीश पुरी, कंगना, सनी लियोन, दया भाभी समेत कई स्टार्स की आवाज में डायलॉग्स हैं. आप अपने मनचाहे स्टार्स की आवाज में डायलॉग्स डब करा सकते हैं.

येडब एप के सीईओ अंकुश शर्मा के मुताबिक, इन डायलॉग्स पर सेल्फी वीडियो बनाकर आप सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर भी सकते हैं.

इस एप के जरिए यूजर अपने डायलॉग लिखकर भी उन्हें फिल्मी आवाज दे सकते हैं. येडब गूगल प्लेस्टोर पर फ्री उपलब्ध है. हालांकि इस एप में रिकॉर्ड करने के कुछ घंटों के बाद ही स्टार्स की आवाज में डायलॉग रिकॉर्डिंग उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement