गूगल सर्च में 'I'm Feeling Lucky' ऑप्शन तो आप सबने नोटिस किया होगा
जिसके इस्तेमाल से सर्च किए गए कीवर्ड से जुड़े सबसे नए कंटेंट मिलते हैं.
अब वैसा ऑप्शन आप यूट्यूब में भी यूज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा जिसके बाद यूट्यूब सर्च ऑप्शन के बगल में 'I'm Feeling Lucky' का ऑप्शन आएगा. आप सर्च कीवर्ड लिख कर उसे क्लिक करेंगे तो उस कीवर्ड से जुड़े नए और बेहतरीन वीडियो आपके सामने होंगे.
ऐसे करें इसे डाउनलोड
गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें. फिर इस लिंक पर क्लिक कर के आप Youtube I am feeling Lucky एक्सटेंशन को डाउनलोड करें. इसके बाद 'Add To Chrome' का ऑप्शन आएगा. इस एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउजर में ऐड करने के बाद यह यूट्यूब लिंक सर्च बॉक्स के पास दिखेगा जहां से आप इसका यूज कर सकते हैं.