scorecardresearch
 

आपका मोबाइल दे सकता है भूकंप की जानकारी

आपका स्‍मार्टफोन भी भूकंप की तरंगों को डिटेक्‍ट कर सकता है. इसके लिए बस आपको अपने हैंडसेट में लगाना होगा एक छोटा सा सेंसर. माइक्रो इलेक्‍ट्रो मकेनिकल सिस्‍टम (एमईएमएस) नाम का यह सेंसर 5 से ज्‍यादा मैग्निट्यूड वाले भूकंप की तरंगों को पढ़ सकता है.

Advertisement
X
अब भूकंप आने की सूचना देगा मोबाइल
अब भूकंप आने की सूचना देगा मोबाइल

आपका स्‍मार्टफोन भी भूकंप की तरंगों को डिटेक्‍ट कर सकता है. इसके लिए बस आपको अपने हैंडसेट में लगाना होगा एक छोटा सा सेंसर. माइक्रो इलेक्‍ट्रो मकेनिकल सिस्‍टम (एमईएमएस) नाम का यह सेंसर 5 से ज्‍यादा मैग्निट्यूड वाले भूकंप की तरंगों को पढ़ सकता है.

Advertisement

भूकंप आने के साथ ही यह सेंसर फोन के स्‍क्रीन पर बनने वाले एक मैप के सहारे धरती के अंदर हो रही गतिविधियों को दिखाना शुरू कर देता है. फोन के अंदर लगने वाला यह सेंसर फोन के स्‍क्रीन का ओरिएंटेशन चेंज कर देता है.

हालांकि कम मैग्निट्यूड वाले भूकंप को पढ़ने में सक्षम सेंसर भी जल्‍द ही मौजूद होगा.

भूगर्भशास्त्रियों के लिए भूकंप के रीयल टाइम आंकड़ों को प्राप्‍त करना हमेशा से ही मुश्किलों भरा रहा है, लेकिन एक छोटा सा सेंसर आपके फोन को भूकंप के तरंगों को पढ़ने लायक बना देता है.

फोन में लगने वाला यह सेंसर पृथ्‍वी, वाहनों और घरों में होने वाले कंपन की मात्रा को पढ़ लेता है. साथ ही यह पृथ्‍वी की गति में आने वाले तेजी को पढ़ने में भी सक्षम है.

Advertisement

एमईएमएस का प्रयोग मूवमेंट और गति को पढ़ने के लिए पहले से भी कंप्‍यूटर गेम्‍स में किया जाता रहा है.

Advertisement
Advertisement