scorecardresearch
 

आ गया 'आज तक' का नया ऐप, जल्द करें अपडेट

आ गया है आज तक का नया और अपडेटेड ऐप. यहां आपको मिलेगी देश-दुनिया की सारी खबरें. जल्द करें डाउनलोड.

Advertisement
X
आ गया है नया आज तक ऐप
आ गया है नया आज तक ऐप

Advertisement

अगर आप भारत और दुनियाभर की लेटेस्ट न्यूज स्टोरीज, लाइव टीवी, वीडियोज और फोटोज से अपडेट रहना चाहते हैं तो आ गया है 'आज तक' का नया ऐप. यहां आपको इंडिया टुडे ग्रुप के पुरस्कार विजेता पत्रकारों से मिलेगा ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट, डिस्कशन, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, एनालिसिस, फीचर्स और कंमेट्री. इस ऐप के जरिए आप अपने डिवाइस पर उन खबरों को गहराई से पढ़ सकते हैं जो आपके लिए जरूरी हैं.

आज तक ऐप में आपको ग्रुप के लाइव न्यूज चैनल, वेबसाइट, न्यूजपेपर और मैगजीन सबकुछ एक ही जगह पर मिलेगें. तो देर मत कीजिए और डाउनलोड करिए अपना नया आज तक ऐप.

- एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें.

- ios ऐप के लिए यहां क्लिक करें

जानें ऐप के टॉप फीचर्स:

- नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करें और कंट्रोल करें कि आप क्या रिसीव करना चाहते हैं.

Advertisement

- यहां आप लाइव टीवी देख सकते हैं और वीडियो के अलावा अब आप ऑडियो मोड में स्विच कर वीडियो को बिना स्ट्रीम किए खबरों को सुन सकते हैं.

- ऐप के जरिए अब किसी भी स्टोरी को बुकमार्क कर सकते हैं और बाद में ऑफलाइन मोड में पढ़ सकते हैं. सिर्फ यही नहीं आप जो चाहें उसे ऑफलाइन मोड में पढ़ सकते हैं. यानी आपको किसी भी स्टोरी को केवल सेव करना है और इसे बाद में आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी पढ़ पाएंगे. साथ ही आपके पास स्टोरी को दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करने का विकल्प भी मौजूद होगा.

- यहां आपको मिलेगी पॉलिटिक्स स्पोर्ट्स, टेक और बॉलीवुड की दुनिया से ट्रेंडिंग स्टोरीज, फोटो गैलरी, न्यूज और एनालिसिस.

- आज तक ऐप में आपको इंडिया टुडे ग्रुप के बड़े नेटवर्क से शीर्ष पत्रकारों द्वारा भारत और दुनिया भर के समाचारों का व्यापक कवरेज मिलेगा.

Advertisement
Advertisement