दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब के एंड्रॉयड और iOS एप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी इसके लिए नए वर्जन का एप ला रही है जिसमें Video Recommendations को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है. अब यूजर्स को वीडियोज के बड़े थंबनेल दिखेंगे जिनसे उन्हें अलग-अलग वीडियोज को पहचानने में आसानी होगी.
इस नए Recommendation Engine में Deep neural networks जोड़ा गया है. गूगल के मुताबिक इसके जरिए आपके यूट्यूब देखने के बिहेवियर को समझ कर उसके मुताबिक वीडियोज के सुझाव देगा.
यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर ब्रियैन मार्क और टॉड ने ब्लॉग पोस्ट पर लिखा है, 'जिन लोगों ने नए सिस्टम को ट्राई किया है उन्होंने यूट्यूब सब्सक्रिप्शन्स से नए वीडियोज और कंटेंट्स को देखने में ज्यादा टाइम स्पेंड किया है.'
यूट्यूब एप पर अब पहले से कम और सटीक सुझाव यानी (Recommended Video) दिखेंगे. यानी अब आपके पसंद के हिसाब से वीडियोज के सुझाव दिखाए जाएंगे. इसके अलावा कपनी ने एप के यूजर इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किए हैं. आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर नया अपडेट चेक कर सकते हैं.