scorecardresearch
 

हैक हो गया YouTube, डिलीट किया गया Despacito सॉन्ग

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि YouTube हैकर्स का शिकार हो गया था. क्योंकि यूट्यूब से कई हाई प्रोफाइल गानों को डिलीट कर दिया गया है. इसमें लूइस फोंसी और डैडी यैंकी का Despacito सॉन्ग भी शामिल है. इस गाने अब तक सबसे ज्यादा व्यू यूट्यूब पर मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि YouTube हैकर्स का शिकार हो गया था. क्योंकि यूट्यूब से कई हाई प्रोफाइल गानों को डिलीट कर दिया गया है. इसमें लूइस फोंसी और डैडी यैंकी का Despacito सॉन्ग भी शामिल है. इस गाने अब तक सबसे ज्यादा व्यू यूट्यूब पर मौजूद थे.

आज सुबह के वक्त Despacito सॉन्ग का थंब नेल बदल दिया गया था और उसकी जगह हाथ में बंदूक पकड़े हुए मास्क गैंग की फोटो लगा दी गई थी. साथ ही द वर्ज की खबर के मुताबिक वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी बदल दिया गया था. खबर लिखे जाने तक डेसपैसिटो सॉन्ग यूट्यूब पर नजर नहीं आ रहा है.

इस हैकिंग की जिम्मेदारी Prosox और Kuroi’sh नाम के हैकर्स ने ली है. इसके अलावा कई पॉपुलर वीडियोज में भी हैकर्स ने बदलाव कर दिया था. इसमें क्रिस ब्राउन, शकीरा, DJ स्नैक, सेलेना गोमेज, केटी पेरी और टेलर स्विफ्ट के सॉन्ग शामिल हैं. इनमें से कई वीडियोज अभी भी यूट्यूब पर उपलब्ध हैं. लेकिन इनके थंबनेल और टाइटल बदल दिए गए हैं.

Advertisement

फिलहाल गूगल की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इस संदर्भ में आगे की जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.

Advertisement
Advertisement