फेसबुक और ट्विटर के पेरिस्कोप से मिल रही चुनौतियों के बीच YouTube भी अब LIve Streaming करने की राह पर निकल पड़ा है. YouTube ने मंगलवार से पॉपुलर यू-ट्यूब यूजर्स के लिए मोबाइल के जरिए लाइव जाने वाला फीचर शुरू किया है.
YouTube पिछले छह सालों से डेस्कटॉप के जरिए लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग का सर्विस दे ही रहा है. पर अब ये काम मोबाइल के जरिए किया जा सकेगा.
खराब एयरबैग्स को दुरुस्त करने होंडा ने भारत में वापस मंगाई 41580 कारें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube का नया लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग फीचर उन क्रिएटर्स के लिए है जिनके YouTube चैनल पर 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हों. इसके बाद वो ऐप के जरिए स्मार्टफोन्स से लाइव स्ट्रिमिंग कर सकते हैं.
YouTube के एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि, हमारे इस लॉन्च से सैकड़ों टैलेंटेड क्रिएटर्स को लाइव जाकर अपने विचारों और क्रिएटिविटी को बहुत तेजी से शेयर करने का मौका मिलेगा.
कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही इस फीचर का YouTube पर विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने YouTube स्टार्स के लिए एक 'Super Chat' नाम का टूल भी ऐड किया है. जिसके जरिए यदि कोई उनका फैन उन्हें पैसा भेजना चाहे तो भेज भी सकता है. पैसे भेजने वाले का मैसेज लाइव वीडियो के दौरान हाइलाइट होकर टॉप पर चले जाएगा.
मार्च में आ सकती Maruti Suzuki की Baleno RS
दिसंबर में फेसबुक ने लाइव ऑडियो स्ट्रिमिंग की भी टेस्टिंग चालू कर दी है. जिससे लोग रेडियो की तरह फेसबुक पर लाइव ऑडियो की ब्रॉडकास्टिंग कर पाएंगे. ये फीचर उन जगहों के लिए मददगार साबित होगा जहां लो कनेक्टीविटी की वजह से वीडियो स्ट्रिमिंग ढंग से नहीं हो पाती.