scorecardresearch
 

वीडियो देखने का मजा हो जाएगा दोगुना, YouTube ला रहा है ये बेहतरीन फीचर

YouTube में आने जा रहा है एक काम का फीचर, वीडियो देखने का मजा हो जाएगा दोगुना, जानें कौन सा है फीचर...

Advertisement
X
यू-ट्यूब
यू-ट्यूब

Advertisement

YouTube एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिससे आपका यू-ट्यूब चलाने का मजा पहले से बढ़ जाएगा. यू-ट्यूब पिक्चर-इन-पिक्चर नाम से एक मोड लाने जा रहा है, जिससे चलते हुए वीडियो को स्क्रीन के सबसे बॉटम में लाकर मिनीमाइज कर देखा जा सकता है साथ ही दूसरे वीडियो के लिए सर्च भी किया जा सकता है.

कितना जायज है Twitter पर भरा इतना पोर्न?

गूगल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यूजर्स ने इस फीचर को उपयोग किया है. इस फीचर से वीडियो मिनीमाइज होकर स्क्रीन के सबसे बॉटम पर आ जाएगी, बिल्कुल वैसे ही जैसे हम म्यूजिक प्लेयर में गाने बदलते वक्त देखते हैं. ये पहले वाले फीचर से अलग है जिसमें वीडियो बॉक्स की शक्ल में बॉटम में आता है. इस नये बार में प्ले और पॉज का ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही इसे स्वाइप करने की जगह केवल एक टैप करके ही बंद किया जा सकेगा.

Advertisement

Lenovo के स्मार्टफोन्स पर यहां मिल रही है भारी छूट

इस बॉटम बार में आपको वीडियो के चलने की जानकारी भी दिखती रहेगी जिससे पता लगाया जा सकता है कि वीडियो कितनी चली है. इस बार को आप एक टैप से ही पुराने रुप में भी ला सकते हैं. हालांकि इतने छोटे बार में वीडियो के चलने से उसे देखने में थोड़ी परेशानी जरुर आ सकती है.

गूगल इस फीचर की टेस्टिंग केवल कुछ यूजर्स के साथ कर रही है ऐसे में ये बता पाना बहुत मुश्किल है कि ये फीचर कब तक दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. या किया जाएगा भी या नहीं?

Advertisement
Advertisement