scorecardresearch
 

YouTube जल्द लेगा मूवीज और टीवी शोज दिखाने के राइट...

यूट्यूब ने हाल ही में यूट्यूब रेड और यूट्यूब म्यूजिक जैसी सर्विस लॉन्च किया है. अब कंपनी मूवी और टीवी शो दिखाने के राइट खरीदने की भी तैयारी में है.

Advertisement
X
YouTube नई सर्विस से अपने प्रतिद्वंदि‍यों को मात देना चाहता है
YouTube नई सर्विस से अपने प्रतिद्वंदि‍यों को मात देना चाहता है

Advertisement

दुनिया की सबसे मशहूर वीडियो वेबसाइट YouTube जल्द ही टीवी सीरीज और मूवी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर सकती है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब $9.99 प्रति माह पर इस सर्विस की शुरुआत करके अपने प्रतिद्वंदियों नेटफ्लिक्स और अमेजन से टक्कर लेना चाहती है.

खबरों के मुताबिक यूट्यूब के कुछ अधिकारियों ने इसके लिए हाल ही में हॉलीवुड स्टूडियोज और दूसरे प्रोडक्शन हाउस के लोगों से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने लाइसेंस पर चर्चा की.

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी कितने कंटेंट दिखाएगी और किन सीरीज को दिखाने का लाइसेंस लेगी पर वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक यूट्यूब इसके लिए काफी उत्सुक है. गौरतलब है कि कई हॉलीवुड स्टूडियोज और प्रोडक्शन हाउस अपने कंटेंट को एप के जरिए देने के लिए गूगल प्ले से करार कर चुके हैं, जिससे कंपनी को लाइसेंस लेने में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement

अखबार के मुताबिक हाल ही में लॉन्च हुई यूट्यूब की नई सर्विस YouTube Red के तहत ही इसे इस नई सर्विस को शुरू किया जा सकता है, जिसमें मूवीज और टीवी शोज को यूट्यूब पर ही रिलीज किया जा सकेगा. यूट्यूब ने फिलहाल इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement