YouTube ने अपने नए एंड्रॉयड एप के अपडेट में नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें
वर्चुअल रियलिटी 360 डिग्री वीडियो और कार्डबोर्ड फीचर शामिल हैं.
इसके लिए यूट्यूब में वर्चुअल रियलिटी वीडियो की गैलरी भी दी गई है जहां से आप 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं. इन वीडियोज में हंगर गेम्स और न्यू यॉर्क का वीडियो है जिसे आप किसी भी एंगल से देख सकते हैं. देखें Hunger Games का वर्चुअल रियलिटी वीडियो
उदाहरण के तौर पर अगर आप वीडियो को किसी दूसरी तरफ से देखना चाहते हैं तो उसे रोटेट कर सकते हैं, इस वीडियो को देखते वक्त आपको ऐसा लगेगा जैसे आप खुद कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.
YouTube ने VR वीडियो प्लेलिस्ट भी बनाया है जिसमें 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियोज ऐड किए गए हैं. एंड्रॉयड एप पर देखने पर ये काफी बेहतरीन लगता है.
कैसे यूज करें यह फीचर कार्डबोर्ड फीचर का मजा VR हेडसेट के साथ लिया जा सकता है जो कम ही लोगों के पास है. तो फिलहाल आप यूट्यूब एप को एंड्रॉयड प्ले से अपडेट कर के वर्चुअल रियलिटी वीडियोज का लुत्फ उठाएं.