दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट 'YouTube' ने वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक खास टूल लॉन्च किया है. इस टूल के जरिए वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो के उन हिस्सों को ब्लर किया जा सकता है जिसे आप दिखाना न चाहते हों.
इससे पहले वीडियो में कुछ अनचाही चीज आने के बाद यूट्यूब में अपलोड करने के लिए दोबारा रिकॉर्डिंग की जरूरत होती थी. अब वीडियो अपलोड करते वक्त एक 'ब्लर टूल' का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके जरिए वीडियो के पार्ट्स को हाइड करना काफी आसान होगा. उदाहरण के तौर पर अगर वीडियो में किसी बाइक या कार का नंबर नहीं दिखाना चाहते तो अपलोड करते वक्त इसे ब्लर कर सकते हैं.
वीडियो क्रिएटर्स को ब्लर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद एक ब्लर बॉक्स आएगा. इसे छोटा या बड़ा किया जा सकता है. साथ ही इसे एक जगह पर लॉक भी किया जा सकता है ताकि पूरे वीडियो में किसी एक पार्ट को हाइड कर सके. अपलोडर्स ऑरिजनल वीडियो के साथ एडिटेड वीडियो भी सेव कर सकते हैं.