दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट यूट्यूब ने विज्ञापन फ्री वीडियो के लिए YouTube Red सर्विस शुरू कि है जिसमें यूजर बिना ऐड के वीडियो देख सकेंगे.
28 अक्टूबर से इस सर्विस को अमेरिकी यूजर हर महीने 9.99 डॉलर देकर इस सर्विस को सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इस फीचर को जल्द ही दुनिया भर में शुरू किया जाएगा.
YouTube Red सब्सक्रिप्शन के फायदे
विज्ञापन फ्री वीडियो: फिलहाल यूट्यूब के वीडियो देखने पर हेमें ना चाह कर भी विज्ञापनों को देखना होता है, जो काफी परेशानी भरा होता है. क्योंकि वीडियो ओपन करते ही आप अपना मनचाहा वीडियो नहीं बल्कि यूट्यूब द्वारा दिखाया जाने वाला ऐड देखते हैं. इस सर्विस से आपको ऐड से निजात मिलेगी
बैकग्राउंड प्ले: इस सर्विस के इस्तेमाल से आप यूट्यूब पर चलते हुए वीडियो को मिनिमाइज भी कर देंगे तो बंद नहीं होगा. फिलहाल यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए यूजर को उसी एप पर रहना होता है.
सेव ऑफलाइन: हालांकि यह फीचर पहले से है, पर सभी वीडियो में ऑफलाइन सेविंग का ऑप्शन नहीं आता. पर इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो सेव ऑफलाइन करने का ऑप्शन मिलेगा.