सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के शेयरों में भारी तेजी से कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग की बल्ले-बल्ले है. फेसबुक के सीईओ और सह संस्थापक 29 साल के मार्क जकरबर्ग की संपत्ति दो साल से कम समय के दौरान 15 अरब डॉलर (करीब 9 खरब 26 अरब 25 करोड़ रुपये) बढ़ गई है. इस तरह जकरबर्ग की संपत्ति बढ़कर 33 अरब डॉलर (करीब 20 खरब 37 अरब 75 करोड़ रुपये) हो गई जबकि कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के समय 18 मई, 2012 को उनकी संपत्ति 18 अरब डॉलर थी. कंपनी को मोबाइल प्लेटफार्म से होने वाली आमदनी के मद्देनजर फेसबुक के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी के कारण ऐसा संभव हुआ.
शेयर बाजार में प्रवेश करने के दो साल के बाद फेसबुक के शेयर की कीमत आठ फरवरी को 80 प्रतिशत बढ़कर 68.46 डॉलर प्रति शेयर हो गई जो नास्डैक में सूचीबद्ध होने के समय 38 डॉलर प्रति शेयर थी. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक जकरबर्ग के पास फेसबुक के 47,89,14,465 शेयर हैं जो कुल शेयरों का 19.6 प्रतिशत है. सूचीबद्ध होने के समय शेयर मूल्य 38 डॉलर था और 47.9 करोड़ शेयर के आधार पर उनकी संपत्ति 18 अरब डॉलर थी.
उल्लेखनीय है कि मई 2012 में सूचीबद्ध होने के समय निवेशकों ने फेसबुक के शेयरों में ज्यादा रचि नहीं दिखाई थी. उस समय सोशल नेटवर्किंग कंपनी की वृद्धि की संभावनाओं पर आशंकाएं थीं.