scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart Offer: Redmi के दाम में खरीदें iPhone SE, मिल रही 15,498 में डील, जानिए ऑफर

iPhone SE
  • 1/6

iPhone SE (2020) को खरीदने का ये एक शानदार मौका है. iPhone SE (2020) के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 15,498 रुपये तक की कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह ऑफर Flipkart पर मिल रहा है. Apple का सबसे किफायती iPhone और भी कम कीमत पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन को आप कैसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

iPhone SE
  • 2/6

iPhone SE (2020) के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की Flipkart पर ओरिजनल कीमत 30,298 रुपये है. हालांकि, आप इसे 15,498 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो इस पर 14,800 रुपये तक का Exchange Discount मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत 15,498 रुपये हो जाती है.

iPhone SE
  • 3/6

बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू किसी स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है और इस डील के तहत मैक्सीमम 14,800 रुपये की वैल्यू हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 परसेंट का कैशबैक मिल रहा है. साथ ही 50 रुपये का Instant Cashback पेटीएम वॉलेट पर मिल रहा है.

Advertisement
iPhone SE
  • 4/6

iPhone SE (2020) में आपको 4.7-inch की Retina HD (750x1,334 pixels) IPS LCD स्क्रीन मिलती है. ये स्मार्टफोन A13 Bionic चिपसेट पर काम करता है. इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो optical image stabilisation (OIS) के साथ आता है.

iPhone SE
  • 5/6

फोन में आपको 60fps की स्पीड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 7MP का सेल्फी कैमरा दिया है. यह IP67 रेटिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

iPhone SE
  • 6/6

इस हैंडसेट को आप ब्लैक, वाइट और रेड तीन कलर में खरीद सकते हैं. बता दें कि ऐपल 8 मार्च को होने वाले इवेंट में नया iPhone SE लॉन्च कर सकती है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
Advertisement