scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

5000mAh बैटरी और तीन कैमरे वाले Tecno Pop 5 LTE पर ऑफर, 297 रुपये की EMI पर खरीदें

Tecno Pop 5 LTE
  • 1/7

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपके सामने बजट की चुनौती है? ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जो 5000 रुपये के बजट में आता है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. फोन पर EMI और Exchange Offer दोनों मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Tecno Pop 5 LTE की कीमत और फीचर्स.

Tecno Pop 5 LTE
  • 2/7

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन Android 11 Go एडिशन पर बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है. इसमें Vault 2.0, Smart Panel 2.0, Kids Mode, Gesture Call Picker और डार्क थीम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Tecno Pop 5 LTE
  • 3/7

हैंडसेट में  6.52-inch की HD+ IPS LCD स्क्रीन मिलती है. 720x1560 पिक्सल रेज्यूलोशन वाली स्क्रीन डॉट नॉच और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इसमें 90 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है. 

Advertisement
Tecno Pop 5 LTE
  • 4/7

स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन यह octa-core Unisoc SC9863 प्रोसेसर के साथ दूसरे मार्केट्स में लॉन्च हुआ है. इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Tecno Pop 5 LTE
  • 5/7

Tecno Pop 5 LTE डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 8MP का है. वहीं दूसरा सेंसर 2MP का है. फोन में डुअल फ्लैश लाइट मिलती है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट का फीचर मिलता है. 

Tecno Pop 5 LTE
  • 6/7

टेक्नो का यह फोन रियर माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. IPX2 रेटिंग वाला यह स्मार्टफोन 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें Bluetooth v4.2, GPS, FM radio, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tecno Pop 5 LTE
  • 7/7

Tecno Pop 5 LTE सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है. इसे तीन कलर Deepsea Luster, Ice Blue और Turquoise Cyan में खरीद सकते हैं. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर मिल रहा है. वहीं इसे 297 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है.

Advertisement
Advertisement