Amazon और Flipkart पर चल रही सेल खत्म हो गई है, लेकिन कई स्मार्टफोन को आप अभी भी EMI और एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. अगर आपका बजट 12 हजार रुपये से कम है, तो 6000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M12 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Samsung Galaxy M12 में 6.5-inch की HD+ TFT स्क्रीन मिलती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Infinity-V नॉच कटआउट और 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली यह स्क्रीन 269PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है.
स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज तक मिलता है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.
Samsung Galaxy M12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की मिलती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर लगा है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और वाइट में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M12 दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है, जबकि इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 13,499 रुपये में मिल रहा है. फोन को 541 रुपये की शुरुआती EMI पर Amazon से खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर 10,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.