कम कीमत में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. खासकर अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है, तो आप Flipkart पर मिल रहे इन 5 हैंडसेट में से कोई एक खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और खास बातें.
Samsung Galaxy F12 में 6.51-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इसमें 4GB RAM और 64GB व 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसे Flipkart से 9,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Infinix Hot 10S में 6.82-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 4GB/6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 256GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोन में 48MP + 2MP + AI लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है. स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.
Tecno Spark 7 में 6.52-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है. फोन MediaTek Helio A25 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलता है.
कंपनी ने फ्रंट में 8MP का सेल्फी और रियर साइड में 16MP का सिंगल कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. Flipkart पर यह फोन 8,290 रुपये में मिल रहा है.
LAVA Z2 Max में 7-inch की स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन MediaTek Helio क्वॉडकोर चिपसेट पर काम करता है. इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है.
फोन में 13MP + 2MP का डुअल रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. Flipkart से इसे आप 7,449 रुपये में खरीद सकते हैं.
Infinix Hot 10 Play में 6.82-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है. हैंडसेट MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.