पिछले कुछ हफ्तों में टेलीकॉम कंपनियों ने बिना डेली डेटा लिमिट वाले कई प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसकी शुरूआत Jio ने की थी. Jio ने फ्रीडम प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. इसकी वैलिडिटी 15 दिन से लेकर 365 दिन तक की होती है. इसमें 30 दिन और 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स को Airtel और Vi ने भी लॉन्च किया है.
ये प्लान्स बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. इन प्लान्स में रेगुलर प्रीपेड प्लान की की तुलना में कम डेटा मिलता है हालांकि 60 दिन वाले प्लान की वैलिडिटी रेगुलर प्लान से 4 दिन ज्यादा होती है. आइए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स में कौन सा प्लान है बेस्ट.
Jio का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की होती है. इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल भी दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में Jio के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 60 दिन की होती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं.
इस प्लान के साथ यूजर्स को Vi movies and TV को एक्सेस भी दिया जाता है. इसका प्लान के साथ डेली डेटा कैप नहीं होने की वजह से यूजर्स पूरे डेटा को वैलिडिटी पीरियड के दौरान कभी भी यूज कर सकते हैं.
Airtel का 456 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel का 456 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में 50GB डेटा दिया जाता है इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Prime Video Mobile Edition, फ्री हेलो ट्यून, Wynk music, Airtel XStream Premium और 100 रुपये का कैशबैक भी फास्टटैग पर दिया जाता है.