scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel vs Jio vs Vi: इन प्लान्स के साथ Amazon Prime, Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री

Airtel
  • 1/6

टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio और Vi अब स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी यूजर्स को कई प्लान्स के साथ ऑफर करते हैं. ये प्लान उनलोगों के लिए काफी काम आ सकता है जो स्ट्रीमिंग सर्विस को अलग से नहीं लेना चाहते हैं. इसके अलावा इन प्लान्स के साथ डेटा और अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा दी जाती है. यहां आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 

Airtel
  • 2/6

Airtel यूजर्स को 131 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान्स के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. यानी अगर आप Amazon Prime वाले प्लान को लेना चाहते हैं तो आप इन प्लान्स के साथ जा सकते हैं. 

call
  • 3/6

इसके अलावा Amazon Prime का सालभर का सब्सक्रिप्शन Airtel के 499 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ दिया जाता है. Airtel का टॉप टियर पोस्टपेड प्लान यूजर्स को ऐडेड फैमली कनेक्शन के जरिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन देता है. 
 

Advertisement
Jio
  • 4/6

Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन भी Airtel अपने पोस्टपेड प्लान के जरिए देता है. Airtel का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान जिसमें 200 Mbps की स्पीड दी जाती है वो भी Amazon Prime बेनिफिट के साथ आता है. 

Jio
  • 5/6

Jio की बात करें तो ये टेलीकॉम कंपनी Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar VIP बेनिफिट पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ देती है. इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा ये 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये प्लान के साथ Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar VIP बेनिफिट देती है. 

Vi
  • 6/6

Vodafone Idea या Vi के भी पोस्टपेड प्लान Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें फैमली पोस्टपेड प्लान 499 रुपये, 699 रुपये, 1,099 रुपये और 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1348 रुपये के पोस्टपेड प्लान शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement