अब बिना किसी डेली डेटा लिमिट के प्लान्स भी टेलीकॉम कंपनियां देती हैं. Jio, Airtel और Vi कई ऐसे प्लान्स ऑफर करते हैं जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. इन प्लान्स में रेगुलर प्रीपेड प्लान की तुलना में कम डेटा मिलता है लेकिन वैलिडिटी ज्यादा रहती है.
इस वजह से वजह से अगर आपको ऐसे प्लान्स चाहिए जिसमें आप बिना किसी डेली डेटा लिमिट के इंटरनेट का यूज कर सकें तो आपको यहां पर Jio, Airtel और Vi के ऐसे प्लान्स के बारे में बताने में जा रहे हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी की 60 दिन की है. आप चाहे तो अलग वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ले सकते हैं.
Airtel का 456 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel के 456 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Prime Video Mobile Edition, फ्री हेलो ट्यून, Wynk music, Airtel XStream Premium और 100 रुपये का फास्टटैग भी दिया जाता है.
Jio का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. इसमें 50GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल भी दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में Jio के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 60 दिन की होती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं.