scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान्स में नहीं होगी डेली डेटा लिमिट की टेंशन

Airtel Jio Vi
  • 1/6

Airtel, Jio और Vi ऐसे प्लान्स ऑफर करते हैं जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. इन प्लान्स के साथ बिना डेली डेटा लिमिट की चिंता किए इंटरनेट यूज कर सकते हैं. यहां आपको Airtel और Vi के ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. ये प्लान्स 30 दिन और 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 
 

Airtel
  • 2/6

Airtel का 456 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


Airtel के 456 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 60 दिन की वैलिडिटी और रोज 100SMS ग्राहकों को मिलेंगे. यूजर्स को 50GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा.

Airtel
  • 3/6

साथ ही एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.

Advertisement
Airtel Jio
  • 4/6

Airtel का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


Airtel के 299 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन की वैलिडिटी और रोज 100SMS ग्राहकों को मिलेंगे. यूजर्स को 30GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाएगा. बाकि बेनिफिट्स ऊपर के प्लान के जैसा ही मिलता है.

Vi
  • 5/6

Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


Vi के 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बेनिफिट्स के तौर पर 25GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जाता है. इस प्लान में रोज SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है.  इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है. 

Vi
  • 6/6

Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


Vi (Vodafone Idea) के नए प्रीपेड प्लान में 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान की कीमत 447 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 60 दिन की है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement