scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon Apple Days सेल शुरू, iPhone 12, iPhone 11 और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

iPhone 11
  • 1/6

Amazon ने Apple Days की घोषणा कर दी है. Apple Days में लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Apple Days सेल 17 जुलाई तक चलेगी. ऐसे में अगर Apple के प्रोडक्ट्स लेने की सोच रहे हैं तो आप इस सेल में इसे अच्छी डील पर ले सकते हैं. 

iPhone 11
  • 2/6

Amazon के Apple Days में iPhone 12 को 70,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसपर 9,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट कार्ड टांजैक्शन से दूसरे प्रोडक्ट्स लेने पर एडिशनल 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone 11
  • 3/6

इसके अलावा ऐपल iPad Mini, MacBook Pro और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दे रहा है. Amazon India की वेबसाइट के अनुसार अगर आप ऐपल के प्रोडक्ट्स को सर्च कर रहे हैं तो आप Apple Days में शॉपिंग करें. इसमें iPhone, iPad, MacBook और Apple Watch पर काफी अच्छी डील्स दी जा रही है. 

Advertisement
iPhone 11 Pro
  • 4/6

ऐमेजॉन ने ये भी बताया है Apple Days सेल के दौरान ये Apple के रिवॉल्यूशनरी स्मार्टफोन मॉडल्स पर अट्रैक्टिव डील्स देगा. यूजर्स इस सेल में iPhone Xs Max से iPhone 6s तक को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

iPhone 11
  • 5/6

ये iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7, iPhone XR, iPhone X और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी ऑनलाइन डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचेगा. सिर्फ आईफोन ही नहीं इस सेल में Amazon से MacBook, MacBook Air और MacBook Pro को अच्छी डील पर कस्टमर्स खरीद सकते हैं. 

iPhone XR
  • 6/6

इसके अलावा कस्टमर्स iPads, Apple Watches, iPad एक्सेसरीज और दूसरे Mac एक्सेसरीज जैसे कीबोर्ड्स, केबल्स, पावर एडाप्टर्स को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के अलावा यूजर्स नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement