scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon सेल में OnePlus, Redmi और दूसरे फोन्स पर मिलने वाली डील को न करें मिस, मिल रही है बंपर छूट

iQOO Z5
  • 1/6

Amazon पर Fab Phones Fest सेल शुरू हो गई है. इसमें कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील दी जा रही है. Amazon की इस सेल में OnePlus, Realme, Samsung और दूसरे फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iQOO Z3
  • 2/6

Amazon डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी स्मार्टफोन्स, स्मार्ट TV और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर दिया जा रहा है. Amazon Fab Phones Fest सेल 28 फरवरी तक चलेगी. यानी आप अगर एक फोन बेहतरीन डील में लेना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है. 

OnePlus Nord CE 2
  • 3/6

HDFC Bank कार्ड का यूज करके प्रोडक्ट लेने पर बायर्स को 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा No-Cost EMI 12 महीने तक स्मार्टफोन और टीवी पर दिया जा रहा है. 

Advertisement
OnePlus 9RT
  • 4/6

Amazon iQOO के फोन्स पर डील और डिस्काउंट दे रहा है. iQOO Z5 को इस सेल में 20,990 रुपये में बेचा जा रहा है. iQOO Z3 को 17,990 में बेचा जा रहा है. यानी दोनों स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Redmi Note 11S
  • 5/6

OnePlus स्मार्टफोन्स और Smart TVs को फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध करवाया गया है. नए लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 और OnePlus TV Y1S Series पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Xiaomi 11T Pro
  • 6/6

OnePlus 9 Series को भी सस्ते में बेचा जा रहा है. Redmi Note 11S को इस सेल में 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है. Xiaomi 11T Pro को इस सेल में 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बायर्स को Xiaomi और Redmi के बेस्ट सेलिंग को HDFC Bank कार्ड के साथ 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement