Amazon Fab Phones Fest सेल चल रही है. Amazon के इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में OnePlus के फोन्स को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. सेल में आप OnePlus 9 5G को काफी सस्ते में ले सकते हैं.
OnePlus 9 5G को Amazon Fab Phones Fest सेल में 5,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ बेचा जा रहा है. इस डिस्काउंट कूपन के लिए आपको किसी भी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है.
आप OnePlus 9 5G को खरीदते टाइम 5,000 रुपये का कूपन अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये कूपन कोड सभी के लिए उपलब्ध है. इसके लिए आपको फोन को लेते समय ऑफ वाले कूपन को चेक करना होगा.
OnePlus 9 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. इसपर कूपन अप्लाई करने के बाद इसकी कीमत 44,999 रुपये हो जाती है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
इस फोन में 6.55-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है. OnePlus 9 5G Oxygen OS पर बेस्ड Andriod 11 पर चलता है.