scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon पर चल रही है Gifting Days सेल, 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें एक्सेसरीज

Boult airbass
  • 1/6

अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर अभी Accessories Gifting Days सेल चल रही है. इस सेल में मोबाइल फोन एक्सेसरीज (mobile phone accessories) पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 17 दिसंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर तक चलेगी. 

Amazon
  • 2/6

Accessories Gifting Days सेल में OnePlus, Apple, boAt, Realme, Zebronics जैसे कई टॉप ब्रांड्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में आप पावरबैंक, केसेस, कवर, केबल्स, चार्जर, स्क्रीन प्रोटेक्टर और दूसरे आइटम्स पर छूट का फायदा ले सकते हैं. 

Amazon
  • 3/6

सेल डिस्काउंट के अलावा कंपनी कार्ड यूजर को भी डिस्काउंट दे रही है. सेल डिस्काउंट के अलावा Amazon OneCard क्रेडिट कार्ड होल्डर को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दे भी दे रही है. 

Advertisement
Mi 10000mAH
  • 4/6

इस सेल में Syska 10000 mAh Power Bank को 749 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. ये पावर बैंक सभी टाइप के मोबाइल और टैबलेट्स साथ कंपिटिबल है. इस पावर बैंक में टार्च के लिए छोटे LED लाइट्स दिए गए हैं. 

RAEGR Arc 500
  • 5/6

Mi 10000mAH पावर बैंक को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसे सेल में 899 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. ये 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देता है. Boult Audio AirBass TrueBuds को इस सेल में 1299 रुपये में बेचा जा रहा है. इन ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. 

Syska 10000 mAh
  • 6/6

RAEGR Arc 500 Type-C PD Qi-Certified 10W वायरलेस चार्जर अभी ऐमेजॉन पर 1169 रुपये में उपलब्ध है. इसमें टेम्परेचर कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन केवल 59 ग्राम है. इसके अलावा भी दूसरे एक्सेसरीज को सस्ते में इस सेल में बेचा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement