scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon Grand Gaming Days सेल में गेमिंग लैपटॉप्स और एक्सेसरीज पर 50% तक की छूट

Amazon Grand Gaming Days
  • 1/6

Amazon India ने Grand Gaming Days की घोषणा कर दी है. इस सेल में गेमिंग गैजेट्स पर ऑफर और डिस्काउंट दिए जाएंगे. कस्टमर्स को गेमिंग लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स, मॉनिटर, एडवांस हेडफोन्स, गेमिंग कंसोल्स, गाफिक्स कार्ड्स और टीवी पर काफी डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल की शुरूआत 24 जून से होगी. 

 

Amazon Grand Gaming Days
  • 2/6

बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर कस्टमर्स को 40 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर प्राइस ड्रॉप के साथ सेलेक्टेड मॉडल्स पर दिए जाएंगे. 

Amazon Grand Gaming Days
  • 3/6

गेमर्स को गेमिंग एक्सेसरीज जैसे रेसिंग व्हील्स, ब्लू स्विच मैकेनिकल कीबोर्ड, हाई DPI गेमिंग माइस और RGB गेमिंग हेडसेट्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें कई टॉप ब्रांड्स जैसे Logitech, Redgear, Alienware और HyperX भी शामिल हैं. इनके सेलेक्टेड मॉडल्स पर डिस्काउंट दिए जाएंगे. यहां आपको कुछ टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं. 
 

Advertisement
Amazon Grand Gaming Days
  • 4/6

Acer Nitro 15.6-इंच गेमिंग लैपटॉप


Acer Nitro 5 को इस सेल में डिस्काउंट पर सेल किया जाएगा. इस लैपटॉप में Intel Core-i5 11th Gen प्रोसेसर Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड के साथ लगा है. ये लैपटॉप 144Hz डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 8GB रैम के साथ 512GB SSD दी गई है. 
 

Amazon Grand Gaming Days
  • 5/6

HP Pavilion गेमिंग 15.6-इंच FHD


HP Pavilion गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB रैम के साथ 1TB HDD, NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. 
 

Amazon Grand Gaming Days
  • 6/6

Flicker फ्री टेक्नोलॉजी 75Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये Ultra HD 4K मॉनिटर डायनेमिक एक्शन सिंक, ब्लैक स्टेबलाइजर और गेम मोड के साथ आता है. इसी तरह Zebronics Zeb-MAX Plus V2 मैकेनिकल कीबोर्ड को भी ऑफर में सेल किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement