scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, यहां देखें

Amazon Great Indian Festival
  • 1/6

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी गई है. Amazon की ये फेस्टिव सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी और पूरे महीने जारी रहेगी. इस दौरान सेल में स्मार्टफोन, कैमरा, हेडफोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट TV और भी कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का फायदा ग्राहक उठा सकेंगे.

Amazon Great Indian Festival
  • 2/6

आपको बता दें सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड और EMI ऑप्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ऐमेजॉन सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे. ऐमेजॉन पर उन स्मार्टफोन्स की जानकारी दी गई है, जिन पर ऑफर्स मिलेंगे. साथ ही प्लेटफॉर्म कई नए प्रोडक्ट लॉन्च भी होंगे.

Amazon Great Indian Festival
  • 3/6

नए लॉन्च के बारे में बात करें तो ऐमेजॉन टीजर के मुताबिक 27 सितंबर को iQOO Z5 को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही सोमवार को Redmi 9A पर बेहतरीन डील भी बताई जाएगी. इसी तरह iPhone मॉडल्स पर डील्स का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा. वहीं, Xiaomi 11 Lite NE को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Amazon Great Indian Festival
  • 4/6

Amazon पर जारी टीजर के मुताबिक, OnePlus 9 Pro, iPhone 11, Redmi Note 10 Pro Max, Mi 10i, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10  पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा.

Amazon Great Indian Festival
  • 5/6

इसी तरह Apple AirPods Pro, Noise Buds VS303, Redmi Earbuds 3 Pro, OnePlus Bullets, Sony WF-1000XM3 और Boult Audio Q10 जैसे ईयरफोन्स पर भी ऑफर्स सेल के दौरान देखने को मिलेंगे.

Amazon Great Indian Festival
  • 6/6

कैमरा लवर्स के लिए सेल में बहुत कुछ होगा. Sony ZV-1 Vlog कैमरा 59,990 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह GoPro Hero 9 Black 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा. वहीं, Fujifilm X-T200 मिररलेस कैमरा 50,000 रुपये के अंदर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement