scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon सेल में iPhone 12, AirPods Pro और MacBook को काफी सस्ते में खरीदें

iPhone 12
  • 1/6

Apple iPhone, iPad Air 2021 और M1-पावर्ड MacBook Air 2020 पर लिमिटेड टाइम के लिए छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट का फायदा आप Amazon Great Republic Day Sale 2022 में ले सकते हैं. 

iPhone 12
  • 2/6

ये सेल सभी कस्टमर्स के लिए शुरू हो चुकी है और ये 20 जनवरी तक चलेगी. सेल डील में कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स का फायदा कई प्रोडक्ट्स पर ले सकते हैं. SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट सेलेक्टेड आइटम्स पर दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 3/6

Amazon सेल में इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इस वजह से अगर आप Apple का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको जल्दी करना होगा. यहां पर आपको ऐमेजॉन सेल में मिलने वाली कुछ टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

सबसे पहले iPhone 12 से शुरुआत करते हैं. इसके 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 56,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके 128GB मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है जबकि इसके 256GB मॉडल को 75,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

iPhone 12
  • 5/6

Amazon Great Republic Day Sale 2022 में आप इस स्मार्टफोन को व्हाइट, रेड, ब्लैक, ब्लू या ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में Apple का A14 Bionic चिप यूज किया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

iPhone 12
  • 6/6

अगर आप ऐपल का टैबलेट लेना चाहते हैं तो आप 2020 एडिशन iPad Air खरीद सकते हैं. इसे 54,900 रुपये की जगह 47,900 रुपये में बेचा जा रहा है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. of M1-powered Apple MacBook Air और AirPods Pro को भी इस सेल में सस्ते में बेचा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement