Amazon पर Great Republic Day sale शुरू हो चुकी है. इस सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं. नए साल की नई सेल में आप कम पैसे खर्च करके पावरफुल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. iQOO अपने स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दे रहा है. इन हैंडसेट पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं किस फोन पर क्या ऑफर हैं.
iQOO 7 Legend ब्रांड का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है, जो इस सेल में डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप सेल में 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 39,990 रुपये है. साथ ही स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट भी मिल रहे हैं.
iQOO 7 Legend पर 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट है, जिसके बाद इसकी कीमत 33,990 रुपये हो जाती है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो हैंडसेट पर 2000 रुपये और बचा सकते हैं. इस पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने का स्क्रीन रिप्लेसमेंट (प्राइम यूजर्स) भी मिल रहा है.
iQOO 7 को भी आप Amazon Sale से अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. हैंडसेट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 31,990 रुपये से कम होकर 29,990 रुपये हो जाती है. यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
साथ ही स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 26,990 रुपये हो जाती है. इस पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
iQOO Z5 मिड रेंज बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन है. iQOO Z5 की कीमत 23,990 रुपये है, जिसे सेल में 2000 रुपये के डिस्काउंट और 2000 रुपये के SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर के बाद 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह कीमत हैंडसेट के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की है. साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है. स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (प्राइम मेंबर्स के लिए) ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
iQOO Z3 ब्रांड का सबसे किफायती स्मार्टफोन है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये से घटकर 17,990 रुपये हो जाती है.
फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जो इसकी कीमत को 15,990 रुपये कर देता है. इस पर SBI क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (प्राइम मेंबर्स) ऑफर भी मिल रहा है.