Amazon Mobile Savings Days सेल शुरू हो चुकी है. ये सेल 19 अगस्त तक चलेगी. इसमें 40 परसेंट तक का डिस्काउंट फोन और एक्सेसरीज दिया जा रहा है. इस सेल में नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं.
बायर्स को IndusInd Bank और Citi Bank डेबिट कार्ड या EMI पेमेंट करने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) का दिया जा रहा है. प्राइम कस्टमर्स 6 महीने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और तीन महीने एडिशनल नो-कॉस्ट EMI का लाभ HDFC बैंक के कार्ड्स के साथ जस्ट फॉर प्राइम स्कीम के अंदर ले सकते हैं.
Amazon Mobile Savings Days सेल में OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQoo, Realme और दूसरे स्मार्टफोन्स पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Oppo F17 पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन के जरिए दिया जा रहा है.
इस सेल में OnePlus 9 को 45,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए आपको मोबाइल खरीदते टाइम 4,000 रुपये का कूपन अप्लाई करना होता है जो आपको प्रोडक्ट के नीचे दिख जाएगा. इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी आप ले सकते हैं.
Mi 11X को एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. Redmi Note 10 सीरीज को कई बैंक ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है. Xiaomi स्मार्टफोन्स पर 18 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M21 2021 Edition, Samsung Galaxy M31 और Galaxy M32 बायर्स 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन ले सकते हैं. प्राइम कस्टमर्स एडिशनली 9 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और 6-महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा ले सकते हैं. Realme X7, iQoo 7 और iPhone XR पर 10 परसेंट डिस्काउंट बैंक ऑफर के साथ दिया जा रहा है.