50 रुपये में क्या खरीदा जा सकता है? अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आता है, तो हम ऐसे आइटम्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस बजट में आते हैं. इन गैजेट्स को आप अपने स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका मोबाइल एक्सपीरियंस बेहतर होगा. Amazon और Flipkart पर कई ऐसे गैजेट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
अगर आप मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं, तो ये प्रोडक्ट आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकता है. दरअसल, गेमिंग के वक्त बार बार अंगूठे का इस्तेमाल करने से कई बार इसमें रुखापन आ जाता है. ऐसे में यह गैजेट आपके काफी ज्यादा काम आ सकता है. इसे आप हैंड ग्लब्स की तरह ही समझे. Amazon पर यह प्रोडक्ट 24 रुपये में मिल रहा है.
वीडियो देखना पसंद करते हैं तो यह प्रोडक्ट आपके काम आएगा. इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कहीं भी होल्ड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल सिर्फ वीडियो देखने में नहीं बल्कि वीडियो कॉल के दौरान भी किया जा सकता है, जिससे आपका फोन एक जगह पर स्टेबल होगा. इसे आप बेड पर या कार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Amazon पर यह प्रोडक्ट सिर्फ 49 रुपये में मिल रहा है.
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह प्रोडक्ट भी काफी काम का है. फोन से पेन ड्राइव अटैच करनी हो या फिर की-बोर्ड यह प्रोडक्ट आपकी मदद करेगा. इसकी मदद से आप अपने डेटा को फोन से पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं. Amazon पर यह प्रोडक्ट सिर्फ 29 रुपये में मिल रहा है.
लेटेस्ट स्मार्टफोन यूजर्स इस प्रोडक्ट का महत्व खूब समझ सकते हैं. अपने फोन से सिम निकालनी हो या भी मेमोरी कार्ड इसके बिना काम नहीं चलेगा. बेहद कम कीमत वाला यह आइटम बहुत काम का है. इसे आप Amazon से 35 रुपये में खरीद सकते हैं. 35 रुपये में सिर्फ एक नहीं बल्कि 5 SIM कार्ड Ejector Pin मिलेंगे. यानी आपको एक पिन के लिए सिर्फ 7 रुपये खर्च करने होंगे.
ये एक Universal Touch Screen Stylus Pen है, जिसे आप अपने फोन के साथ यूज कर सकते हैं. वैसे तो इस प्रोडक्ट की कोई गारंटी नहीं है कि कितना काम करेगा. लेकिन 50 रुपये से कम कीमत होने की वजह से इसे ट्राई किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप मोबाइल स्टैंड की तरह भी कर सकते हैं. यानी एक की कीमत में दो प्रोडक्ट मिल जाएंगे. Amazon पर यह प्रोडक्ट 35 रुपये में मिल रहा है.