scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon प्राइम डे सेल: Echo, Echo Dot, Fire TV, Kindle डिवाइसेज पर मिलेगी छूट

Amazon Prime Day Sale
  • 1/7

Amazon प्राइम डे सेल के दौरान Echo, Fire TV, Kindle और Alexa बेस्ड स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर भी डील्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि दो दिन तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को नए Echo Show 10 और Fire TV Cube पर भी ऑफर्स देखने को मिलेंगे.

Amazon Prime Day Sale
  • 2/7

प्राइम डे सेल के दौरान कुछ Echo डिवाइसेज 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. साथ ही ऐमेजॉन चुनिंदा TV मॉडल्स के साथ अपने Echo Dot smart स्पीकर्स को भी बंडल करेगा.

Amazon Prime Day Sale
  • 3/7

ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान मिलने वाली सबसे अच्छी डील की बात करें तो Echo Dot (3rd जनरेशन) और एक स्मार्ट कलर बल्ब को 2,299 रुपये में ऑफर किया जाएगा. ये स्पीकर बाजार में आमतौर पर 3,499 रुपये में मिलता है.

Advertisement
Amazon Prime Day Sale
  • 4/7

इसी तरह OnePlus TV U सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को Echo Dot (3rd जनरेशन) बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगा. इस सीरीज के मॉडल्स की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है और इसमें 50, 55 और 65-इंच मॉडल्स मिलेंगे.

Amazon Prime Day Sale
  • 5/7

प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक Echo Dot (3rd जनरेशन) को AmazonBasics Fire TV Edition 4K smart LED TV के साथ खरीदने पर 999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस टीवी की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है. वहीं, दूसरे स्मार्ट TV मॉडल्स के साथ Echo Dot (3rd जनरेशन) को ग्राहक 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे.

Amazon Prime Day Sale
  • 6/7

ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहकों को Echo स्मार्ट स्पीकर्स और smart डिस्प्ले पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही नए Fire TV Cube समेत Fire Tv मॉडल्स पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी. Fire TV Stick पर भी ग्राहकों को सेल के दौरान 55 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon Prime Day Sale
  • 7/7

इन सबके अलावा ग्राहकों को Kindle ई-रीडर्स पर भी 4,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. इनमें रेगुलर Kindle, Kindle पेपरवाइट और Kindle Oasis शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement