scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon प्राइम डे सेल: Echo, Echo Dot, Fire TV, Kindle डिवाइसेज पर भारी छूट

Amazon Sale
  • 1/7

Amazon Prime Day सेल चल रही है. ये सेल कल से शुरू हुई थी और आज यानी 27 जुलाई को इसका आखिरी दिन है. इसमें कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. Amazon अपने प्रोडक्ट्स जैसे Echo स्पीकर्स, Kindle-ई-रीडर्स, स्मार्ट टीवी और Fire TV स्टिक्स को कम कीमत पर बेच रहा है. 
 

Amazon Sale
  • 2/7

Echo Dot (3rd Gen) पर कंपनी एडिशनल डिस्काउंट दे रही है. इस स्मार्ट स्पीकर को 50 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 2,249 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये हैंड्स-फ्री कंट्रोल देता है. इसे दूसरे स्पीकर्स के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. Echo Dot (4th Gen) पर भी कंपनी काफी डिस्काउंट दे रही है. इसे आप सेल में 3,249 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Echo Dot 3rd Gen
  • 3/7

Fire TV Stick को भी इस सेल में काफी ज्यादा डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इस सेल के दौरान इस पर 52 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐमेजॉन इसे सेल के दौरान 2,399 रुपये में बेच रहा है. ये ऐमेजॉन के बेस्ट सेलिंग डिवाइस में से एक है. ये Alexa-पावर्ड वॉयस कंट्रोल के साथ आता है. 

Advertisement
Echo Dot 4th Gen
  • 4/7

Echo Dot स्मार्ट होम किट को काफी ज्यादा डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसे 2,299 रुपये सेल किया जा राह है. जबकि ऐसे इसे 3,599 रुपये में सेल किया जाता है. ये Wipro 9W Smart LED बल्ब के साथ आता है. इस पर 1,300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिवाइस से आप स्मार्ट बल्ब को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Echo Input
  • 5/7

इस सेल में Echo 4th Gen की कीमत घटा कर 5,499 रुपये कर दी गई है. इसका मतलब आपको इस पर 4,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी MRP 9,999 रुपये हैं. आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट से इस पर एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं. 

Echo input
  • 6/7

Amazon Fire TV Stick 4K पर भी इस सेल में डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत ऐसे तो 5,999 रुपये है लेकिन इसे 3,599 रुपये में बेचा जा रहा है. ये पावरफुल स्ट्रीमिंग मीडिया स्टिक है जिसे Alexa-पावर्ड रिमोट से लॉन्च या कंटेंट को कंट्रोल किया जा सकता है. 

Fire Tv stick
  • 7/7

इस सेल में Echo Input पोर्टेबल कॉम्बो पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Echo Input और Wipro 9W LED स्मार्ट कलर बल्ब को इस सेल में 2,799 रुपये में बेचा जा रहा है. ऐसे इसकी MRP 8,098 रुपये है. अगर आप Amazon Kindle लेना चाहते हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. इस सेल में Amazon Kindle को 6,299 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी इस पर आप 1,700 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement