Amazon India ने Prime मेंबरशिप लेने पर ऑफर की घोषणा की है. ये ऑफर Amazon India ने सिर्फ यूथ के लिए निकाला है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर की उम्र 18-24 साल के बीच होनी चाहिए. यूथ यूजर्स को Amazon Prime मेंबरशिप लेने पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
Amazon Prime मेंबरशिप के नए ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को तीन महीने या साल भर सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये ऑफर Amazon ने सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए निकाला है. अगर यूजर डेस्कटॉप या आईओएस डिवाइस से सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा.
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन में फ्री डिलीवरी, Amazon Prime Video और Amazon Music का फ्री एक्सेस और भी कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. ऑफर के बाद साल भर का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
3 महीने के Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के लिए 164 रुपये देने होंगे. इस यूथ ऑफर को सिर्फ वो लोग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच में है. इसे एंड्रॉयड ऐप या इसके ब्राउजर से ही सब्सक्राइब किया जा सकता है.
पहले Amazon यूजर को 3 महीने के लिए 329 रुपये और सालभर के लिए 999 रुपये देने होंगे. इसके बाद कैशबकै के लिए यूजर को ऐज वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इसके लिए यूजर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.